शिवसेना कर रही वाराणसी में गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध

Update: 2016-04-22 08:56 GMT
पाकिस्तानी गायक वाराणसी के संकट मोचन संगीत समारोह में शिरकत करने 26 अप्रैल को पहुँच रहे हैं. लेकिन उनके दौरे से पहले ही शिव सेना ने शुक्रवार को उनके कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया.
शिव सेना यूपी हेड अजय चौबे के नेतृत्व में भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकला और गुलाम अली कशी से वापस जाओं का नारा लगाया.

बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करने वाले हैं.
प्रो. विश्वम्भर नाथ ने गजल गायक गुलाम अली को बनारस आने का न्यौता दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लि‍या है. जिसके बाद गुलाम अली ने कहा, अगर खुदा ने चाहा तो 26 अप्रैल को आकर संकटमोचन संगीत समारोह में गाएंगे.
मंगलवार को दिल्ली के मशहूर अशोक होटल में पंडित विश्वनाथ के लड़के की शादी थी. इसमें ये दोनों शरीक हुए थे. गुलामी अली के जरिए ही पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी बनारस आने का निमंत्रण भेजा गया है.

Similar News