"अखिलेश अगेन कैंपेन" हस्ताक्षर अभियान

Update: 2016-04-02 17:13 GMT
जौनपुर : अखिलेश सरकार को पुनः पुर्ण बहुमत में लाने के लिए जिले में युवाओं ने विधिवत शुरूवात कर दी है| आज अल् सुबह जिले के प्रतिष्ठित कालेजों में अग्रणी तिलकधारी महाविद्यालय से "अखिलेश अगेन कैंपेन" का शुभारंभ जिलापंचायत अध्यक्ष जौनपुर राजबहादुर यादव के हस्ताक्षर से किया गया|
10 बाई 4 के फ्लैक्स में छात्रसभा पदाधिकारियों के तय समय से पहले ही छात्र/छात्राओं ने स्वैच्छिक हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बन शपथ ली की 2017 में वे बूतों की देवी का विरोध सजीव बन कर करेगे, लड़ने लड़ाने वालों को वे बतायेंगे की हम रोबोट नहीं जो इशारों पर अपनो के लहु के प्यासे हो जाये|
हम युवा है और युवा निर्माण के लिए उस समाजवाद को चुनेंगे जिसने युवाओं के लिये संघर्ष अखिलेश नेतृत्व में सड़क से लेकर संसद तक किया है| यह संकल्प क्रमशः सबने दोहराया और जगह शेष नहीं बची हस्ताक्षर हेतु अंततः कार्यक्रम का समापन करना पड़ा, अगला कैंपेन जल्द ही मोहम्मद हसन से लेकर राज कालेज और फिर विभिन्न डिग्री कालेजों में चलाया जायेगा| 1090 महिला हेल्पलाईन, व नये आपातकाल हेल्पलाईनों से प्रभावित छात्राओं के उत्साह को देखते हुये अगली बार फ्लैक्स दो भागों में बँटा होगा जिसमें एक तरफ छात्रायें तो दूसरी तरफ छात्र अपना संकल्प रूपी निशान देंगे| इस अभूतपुर्व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष टीडी कालेज नवनीत यादव बिट्टु, छात्रनेता गौरव सिंह हलचल, छात्रनेता प्रीतम यादव और पुर्व उपाध्यक्ष टीडी कालेज मनीष यादव और उन समस्त सम्मानित नवयुवकों एवं छात्रसभा पदाधिकारियों ने अपना बहुमुल्य समय अपेक्षानुरूप दिया|

Similar News