मुरादाबाद बिलारी गौशाला में गुड एवं हरा चारा खिलाया गया

Update: 2020-04-04 14:14 GMT

मुरादाबाद बिलारी गौशाला में गुड एवं हरा चारा खिलाया अमरपुर काशी बिलारी विकासखंड वूल्मर देसी गांव स्थित रेलवे लाइन के किनारे गौवंश आश्रय स्थल में हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन के द्वारा प्रदत गुण एवं हरी दूब एवं बरसीम घास को लेकर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र एवं सैनी समाज ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज सैनी गौशाला पहुंचकर गायों को हरी घास एवं गुड़ खिलाते हुए तथा उनको पानी भी पिलाया इस अवसर पर चौकीदार दारा सिंह एवं किसान आरी खेड़ा पंडित गणेशी लाल शर्मा भी एक कट्टा बरसीम लेकर पहुंचे गाय हरा चारा गुड़ खाकर बहुत प्रसन्न नजर आ रहे प्रत्येक हिंदू समाज के व्यक्ति को भैंस आदि के साथ एक-एक गाय अपने खूटे पर पालन पोषण करने का संकल्प लेना चाहिए यह अच्छा नहीं जब तक वह दुधारू है तब तक तो खूंटे पर पालते हैं जिस दिन दूध देना बंद कर देते हैं तो उनको ऊपर से खोलकर छोड़ देते हैं आम किसानों की फसल को बर्बाद करते हैं तो उन्हें फिर प्रताड़ित करते हैं जो दृश्य देखा नहीं जाता यदि सभी एक एक गाय पालने लगे तभी यह परेशानी दूर होगी गोवा श्रेया स्थल पर सभी के सहयोग करने की आवश्यकता है केवल सरकारी सहयोग से सूखा भूसा खाकर काम नहीं चलेगा उन्हें उचित देखभाल के लिए सहयोग भी करना चाहिए .... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News