माटीकला का किया गया प्रदर्शन कलाकार हुए सम्मानित

Update: 2020-03-07 17:00 GMT


मीरजापुर

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति द्वारा खादी ग्राम उद्योग के कंबल कारखाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम में विधायक मझवा जवाहरलाल जिला ग्राम उद्योग अधिकारी, आलोक चंद्र वित्त एवं लेखाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माटीकला के परंपरागत कारीगरों को प्रोत्साहित करने हेतु माटी कला बोर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विंध्याचल मंडल के अंतर्गत जिला के माटी कला कारीगरो द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिनका पंजीकरण उपरांत आवंटित कर फाइन आर्ट विशेषज्ञ दिनेश मजूमदार एवं पटरी विशेषज्ञ द्वारा उत्पादों की श्रेष्ठता एवं कलात्मकता के आधार पर प्रथम पुरस्कार राजेंद्र प्रसाद प्रजापति को 15000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार बचाउ लाल को 12000 रुपए, एवं तृतीय पुरस्कार विजय कुमार को 10000 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।इसके साथ ही मनोज कुमार को 2100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार अध्यक्ष माटीकला बोर्ड के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड धर्मवीर प्रजापति द्वारा माटीकला के उत्पादों की महत्ता एवं उपयोगिता पर बल देते हुए सरकार द्वारा माटी कला के कारीगरों के आर्थिक उत्थान के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा माटीकला के उत्पादों की स्वास्थ्यवर्धक होने के बारे में जानकारी प्रदान कर उस पर बल दिया। कार्यक्रम में मंडलीय स्तरीय खादी ग्राम उद्योग पुरस्कार को माननीय विधायक मझवां द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें इरफान को डिजिटल पाउडर निर्माण उद्योग की उत्कृष्ट इकाई की स्थापना हेतु प्रथम पुरस्कार 15000 रुपए, नीलम भदोही को मखाना की इकाई स्थापना है द्वितीय पुरस्कार 12000 रुपए एवं प्रमोद कुमार सोनभद्र वुड वर्क उद्योग की स्थापना हेतु पुरस्कार 10000 रुपए प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मझवां द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग एवं माटीकला से संबंधित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान कर योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा माटी कला योजनाओं के व्यापक विकास का आश्वासन दिया गया।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Similar News