बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एटीएम मशीन को तोड़ कर लाखों रुपए चुरा लिए गए हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने के दक्षिण दरवाजा पर लगे एसबीआई एटीएम की है। बताया जा रहा है कि बैंक एटीएम से लगभग 28 लाख रुपए की चोरी हुई है। सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
चोरों ने चोरी करने के लिए गैस कटर का ऊपयोग किया था। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सोमवार/मंगलवार की रात दो बजे के आसपास कुछ लोग एटीएम के अंदर घुसे। घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का कोई केमिकल स्प्रे किया और फिर कटर से एटीएम को काटकर रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।