गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के फैसले पर कांग्रेसियों का अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन

Update: 2019-11-08 13:54 GMT

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स) सुरक्षा हटाने का फैसला लिया है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ता इस फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह के निवास के पास पहुंच गए। जहां उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस भी मौजूद है। वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।


बता दें कि इन तीनों की एसपीजी सुरक्षा को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद पूरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा कवर देने का फैसला किया गया था।

गृह मंत्रालय की सुरक्षा समीक्षा कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक अब गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके तहत या तो सीआरपीएफ या फिर एनएसजी के कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे।  

Similar News