देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के लोग, मुकदमा दर्ज

Update: 2019-10-10 14:46 GMT

सोनभद्र: फेसबुक पर युवक ने की मां दुर्गा और देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी युवक हुआ फरार. लोगों के आक्रोश को देखते हुए फोर्स तैनात. बीजपुर थाना क्षेत्र का मामला.

फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने से भड़के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा ये युवक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को शेयर कर रहा है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को बेहद आघात पहुंच रहा है। इस तरह की गलत प्रवृति को सहन नहीं किया जाएगा।


Similar News