मुरादाबाद बिलारी -क्रॉप कटिंग के प्रयोग का आज उप अधिकारी द्वारा ग्राम मनकुला मे शुभारंभ किया गया।यह क्रॉप कटिंग का प्रयोग धान की फसल के लिए किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी ने स्वयं एक खेत में फसल काट के उसका शुभारंभ किया। मनकुला के एक खेत में 43 वर्ग मीटर की धान की कटाई की गई।एसडीएम ने राजस्व अभिलेखों से खसरा खतौनी एवं नक्शे आदि की जांच की किस किसान ने धान की फसल हुई है उसके खेत पर पहुंचे और क्रॉप कटिंग की। एसडीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जनपद में औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिस से जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल हो जाती है।क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर किसानों के फसल में होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति एवं फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।बताया जाता है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार -पांच ग्राम चयनित किए जाते हैं। एक गांव में दो खेत क्रॉप कटिंग के लिए चुने जाते हैं। बताया जाता है कि 10 अगस्त से डेढ़ माह तक और 1 जनवरी से 15 फरवरी तक सर्वे करके लेखपाल खसरा तैयार करते हैं। इस अवसर पर हल्का लेखपाल बीमा कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे।....
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद