पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ ही किया पथराव

Update: 2019-07-18 12:49 GMT

फर्रुखाबाद, । शातिर चोरों की तलाश में शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव इस्लामनगर पहुंची स्वॉट टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने मारपीट की तो महिलाओं ने पथराव कर सरकारी जीप के शीशे तोड़ दिए। टीम ने बचाव में फायर किए तो ग्रामीणों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस पर स्वॉट टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। हमले में कुछ पुलिसकर्मी चुटहिल हुए हैं।

जिले में चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों में शामिल इस्लामनगर के एक शातिर से पूछताछ के बाद स्वॉट टीम बुधवार को उसके गांव के चार युवकों को पकड़ लाई। तभी एक अन्य शातिर के गांव आने की सूचना पर टीम दोबारा गांव पहुंची। जिस पर ग्रामीण मारपीट करने लगे। महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने सख्ती की तो किसी ने फायर कर दिया। एक सिपाही के फायर करने पर ग्रामीणों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। दोनों ओर से कई राउंड फायर हुए।

स्वॉट टीम ने एसपी डॉ. अनिल मिश्रा को सूचना दी। जिसके बाद शमसाबाद थानाध्यक्ष को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया। पुलिस ने लाठियां फटकार ग्रामीणों को खदेड़ा। एसपी ने बताया कि पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए गई थी। वहां शातिरों के समर्थन में ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मेहरबान सिंह  ने बताया कि ग्रामीणों के पथराव से वाहन के शीशे टूट गए। स्वॉट टीम ने थाना मिर्जापुर में ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है।

 

Similar News