बसपा प्रभारी सी एल वर्मा ने मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सरोजनीनगर में किया जनसंपर्क

Update: 2019-03-17 13:48 GMT

लखनऊ

सपा,बसपा गठबंधन के कार्यकर्त्ता एकजुट हो रहे हैं।दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिहाज से कई गांवो में भ्रमण किया। दोनों दलों के कार्यकर्ता संयुक्त तौर पर गांव गांव सघन जनसम्पर्क में जुट गए हैं।

बसपा प्रभारी सी एल वर्मा की अगुवाई में आज सरोजनीनगर में जनसम्पर्क कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव अनौरा, कलिया खेडा, मौंदा प्यारेपुर, खुशहालगंज में लोगों से मुलाकात की साथ ही जनता से क्षेत्र व प्रदेश की उन्नति हेतु आगामी लोकसभा चुनावों में घठबंधन को मजबूत करने का आग्रह किया साथ ही गाँव घुड़धुड़ी तालाब में मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों से मिले 

उन्होंने कहा मुझे एक नई ऊर्जा मिली इस दौरान खासकर युवाओं की बड़ी तादाद में मौजूदगी रही जिनका उत्साह मुझमें आत्मविश्वास का संचार करता रहा जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की आशा व आकांक्षाओं पर खरा उतरना मेरा प्रमुख ध्येय है। जनसेवा से जुड़े विषयों पर विचार कर जनता को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है लोकसभा 2019 ऐतिहासिक गठबंधन का स्वरूप ले चुका है और हमने मोहनलालगंज के लोगों के हक के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है। अच्छे दिनो के नाम पर देश की जनता को गुमराह करने वाली सरकार से मुक्ति जरूरी है। अब समय आ गया है कि जनहित के मुद्दों के आधार पर जनता को मतदान के लिए जागरूक किया जाए।

 

Similar News