प्रयागराजः एक महीने में पांचवीं लूट की वारदात, सनसनी

Update: 2019-03-16 06:32 GMT

बेखौफ लुटरों ने जिले में आतंक मचा रखा है। लगातार वारदातें सक्रिय पुलिसिंग के दावों पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। हालात यह है कि महज एक महीने में ही लूट की पांच सनसनीखेज घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह हाल तब है जब आचार संहिता लगने के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड में है।

कुंभ मेले के आखिरी दौर में ही अपराधियों ने फिर से सनसनी फैलानी शुरू कर दी थी। 10 फरवरी को वसंत पंचमी स्नान पर्व के एक दिन बाद ही जार्जटाउन में 6.70 हजार की लूट की वारदात हुई। पंप पर पेट्रोल भराने के लिए रुके पेटी ठेकेदार रतिराम से दिनदहाड़े 6.70 हजार रुपये लूटकर बाइकसवार दो बदमाश निकल भागे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों की तस्वीर भी इसमें कैद थी इसके बावजूद आज तक उनका सुराग नहीं मिल सका है। इसके बाद छह मार्च को यमुनापार व गंगापार में लूट की दो सनसनीखेज वारदातें हुईं। नैनी में टेंट सिटी(इंद्रप्रस्थम) कर्मचारियों से दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिए गए।

कर्मचारी फिरोज एक महिला सहकर्मी के साथ एचडीएफसी बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था तभी अरैल चौराहे पर बाइकसवार बदमाश रुपये लूटकर भाग निकले। अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि गंगापार में फाफामऊ स्थित गद्दोपुर पेट्रोल पंप पर राम में नकाबपोश आधा दर्जन बदमाशों ने असलहों के बल पर 46 हजार रुपये लूट लिए। नैनी में हुई लूट के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने खुलासे का दावा किया लेकिन वह महज 1.42 लाख रुपये ही बरामद कर सकी। उधर फाफामऊ में पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले के खुलासे का दावा करते हुए मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया। हालांकि अब तक मामले के चार आरोपियों का सुराग पुलिस नहीं हासिल कर सकी है।

दो मामलों के खुलासे को अभी एक दिन भी नहीं बीता था कि 11 मार्च को कोतवाली में एफएमसीजी एजेंसी के कर्मचारियों से 10.30 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस के सामने एक और चुनौती पेश की। चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के पास अब तक बदमाशों का कोई क्लू नहीं है। पूछने पर हर बार यही कहा जाता है कि जल्द ही मामले का ख्ुालासा कर दिया जाएगा। शुक्रवार को भी कोतवाली इंस्पेक्टर बच्चे लाल ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है।

उधर जिले में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से नाराज राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने नगर कोतवाली पर एकदिवसीय धरना देने का फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने एडीजी को पत्र भेजकर बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ा है कि लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। लूट, हत्या, बमबाजी, फायरिंग की वारदात आए दिन हो रही हैं। इस पत्र की एक प्रति मंडलायुक्त को भी भेजी गई है। 

Similar News