निर्वाचन से जड़े कार्यां को ससमय किया जाये पूरा : उप निर्वाचन अधिकारी

Update: 2019-02-27 16:41 GMT

रचित मिश्र

पीलीभीत। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बृज किशोर की अध्यक्षता में निर्वाचन से सम्बन्धित बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से अब तक निर्वाचन से सम्बन्धित की गई तैयारियों की समीक्षा की। समस्त उप जिलाधिकारियों को नगर मजिस्ट्रेट ऋतु पूनिया के द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंस की दुकानों की सूची बनाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ टीम बनाकर मौके पर जाकर निरीक्षण कर लें तथा उसकी आख्या फोटो सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ बिक्री की गई कारतूसों से सम्बन्धित रजिस्टरों को अवश्य देख लें तथा सभी थानाध्यक्ष भी अपने थाने पर शस्त्र सम्बन्धी रिर्पोट करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी एआरओ को निर्देशित करते हुये कहा गया कि अपने क्षेत्र पडने वाले सभी बूथों पर शौचालय, विद्युत, रैम्प, फर्नीचर, पेयजल, टिनशेड की व्यवस्थाओं की जांच करा लें और जहां पर भी व्यवस्थाएं न हो तो सम्बन्धित विभाग को बूथ वार सूची उपलब्ध कराकर कार्य कराना सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां पूर्ण की जाये।

उन्होंने कहा जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने व वीवीपैट के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है तथा लोगों को जागरूक करने हेतु सभी विद्यालयों में क्लब स्थापित किये जाये।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ऋतु पूनिया, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, उपजिलाधिकारी पूरनपुर व उपजिलाधिकारी अमरिया, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News