डरे इमरान, कहा- किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहे पाकिस्तान

Update: 2019-02-26 10:53 GMT

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों से और पाकिस्तान के लोगों से 'किसी भी स्थिति के लिए तैयार' रहने के लिए कहा। पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा समिति ने कहा कि भारत ने 'गैरजरूरी आक्रामकता' दिखाई है और 'अपनी पसंद के समय और स्थान पर' जवाब देने का संकल्प लिया। पाकिस्तान ने कहा कि वह 'भारत के दावे को पूरी तरह खारिज' करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई।

आज के हवाई हमलों में जैश ई मोहम्मद के मुख्य गुर्गों को निशाना बनाया गया। जिसमें मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी (कश्मीरी ऑपरेशन का मुखिया) और इब्रहिम अजहर (मसूद अजहर का बड़ा भाई जो कंधार विमान अपहरण आईसी-814 हा हिस्सा था) भी शामिल थे।



आज के हवाई हमलों में जैश ई मोहम्मद के मुख्य गुर्गों को निशाना बनाया गया। जिसमें मौलाना अम्मार (अफगानिस्तान और कश्मीर ऑपरेशन से जुड़ा) और मौलाना तल्हा सैफ (मौलाना मसूद अजहर का भाई और तैयारी करने वाले विंग का प्रमुख) शामिल है।



Similar News