विमान हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

Update: 2019-02-23 12:51 GMT

एयर इंडिया के मुंबई कंट्रोल सेंटर को शनिवार को फोन पर विमान हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी के बाद देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी एयरलाइंस और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने के आदेश दिए हैं। विमान में सवार होने से पहले यात्रियों की सघन तलाशी और कार पार्किंग में जाने वाली गाड़ियों की व्यापक जांच की जा रही है।

ब्यूरो ने 23 फरवरी के नोट में कहा, 'मुंबई के एयर इंडिया एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को टेलीफोन पर 23 फरवरी, 2019 को एयर इंडिया के विमान को हाइजैक करने की धमकी दी गई। इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी एयरपोर्ट सुरक्षा इकाई/ विमानन सुरक्षा समूह और सभी विमान संचालकों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

नोट के मुताबिक, इन उपायों में टर्मिनल बिल्डिंग, एयर साइड, सभी परिचालन क्षेत्र और अन्य विमानन सुविधाओं में प्रवेश के दौरान सख्त आगमन नियंत्रण, यात्रियों, कर्मचारियों और आगंतुकों की सघन जांच, मालवाहक, कार्गो, कार्गो टर्मिनल, खानपान, मेल आदि की जांच, टर्मिनल बिल्डिंग व संचालन क्षेत्रों के आसपास के स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी शामिल है। 

Similar News