#PulwamaAttack प्राइवेट स्कूल की प्रधानाध्यापिका किरण झगवाल ने अपनी चूड़ियों को बेच कर प्रधानमंत्री कोष में 1,38,387 रुपये दिए

Update: 2019-02-22 06:17 GMT

बरेली में एक प्राइवेट स्कूल की प्रधानाध्यापिका किरण झगवाल ने अपनी चूड़ियों को बेच कर #PulwamaAttack में अपनी जान गंवाने वाले CRPF जवानों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1,38,387 रुपये दान किए। वह कहती है, "जब मैंने उनकी पत्नियों को टीवी पर रोते देखा, तो मैंने सोचा कि मेरी चूड़ियों का क्या उपयोग है?

चूड़ियाँ मेरे पिता ने उपहार में दी थीं। लोगों को आगे आना होगा। हम 130 Cr की आबादी वाले हैं, अगर हर कोई 1 रुपया भी दान करता है तो बहुत कुछ एकत्र किया जा सकता है।





Similar News