PM की फिल्म शूटिंग के आरोप पर अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार

Update: 2019-02-21 09:53 GMT

नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप की बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने गुरुवार (21 फरवरी 2019) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस आरोप के कुछ देर बाद अमित शाह ने कहा कि जिस दिन घटना हुई उस दिन पीएम जी कार्यक्रम में थे उसका मुद्दा बनाया जा रहा है। आप जितना आरोप लगाना है लगाओ।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में कहा कि देस के प्रधानमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं। उनकी देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर आपके आरोपों का देश की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है। जिस कश्मीरी के कारण ये सब आतंकवादी घटना पाकिस्तान करवा रहा है। वो कश्मीर समस्या का कोई जनक है तो पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण आज कश्मीर फंसा हुआ है। अगर सरदार पटेल देश के पहले पीएम होते तो आज देश में कश्मीर समस्या नहीं होती।


कांग्रेस ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरा देश जब गम में डूबा था और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम कॉर्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। कांग्रेस ने पूछा कि क्या दुनिया में इस तरह का कोई प्रधानमंत्री होगा? इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा, अमित शाह पुलवामा हमले पर राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं। यह शहीदों का अपमान है।


Similar News