किसान सम्मान निधि योजना का बुरा हाल, खतौनी के लिए कड़ी मशक्कतकरनी पड़ रही

Update: 2019-02-11 12:25 GMT

भदोहीं:किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत औराई क्षेत्र के लघु एवं सीमांत किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए तहसील का रोजाना चक्कर लगाना पड़ रहा है।

तहसील परिसर में स्थित खतौनी काउंटर पर खतौनी के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावशाली ब्यक्तियों को विभाग द्वारा अंदर से फार्म जमा करके उन्हें खतौनी उपलब्ध करा दिया जा रहा है,जबकि सामान्य किसानों को काउंटर के सामने धक्का-मुक्की करना पड़ रहा है।

सहज जन सेवा केन्द्र में लगातार सरवर न रहने पर किसान तहशील पर जा रहे हैं ।

अभी क्षेत्र के बहुत से किसान खतौनी न लेने से वंचित हैं 

इस संबंध में तहसीलदार औराई ने कहा कि किसानों के लिए काउंटर पर लाइन लगवा कर फॉर्म जमा एवं खतौनी दिया जाएगा जिससे सभी किसानों को आशानी से खतौनी प्राप्त हो सकें।

रिपोर्ट विष्णु दुबे औराई भदोहीं

Similar News