सरधना में मामूली विवाद को लेकर सांप्रदायिक संघर्ष, जमकर पथराव व फायरिंग

Update: 2019-02-10 10:51 GMT

मेरठ से सटे सरधना में रविवार को मामूली विवाद पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव व फायरिंग हुआ। इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक सरधना थानाक्षेत्र के दुर्वेशपुर गांव में अनूसूचित जाति के अंकुर पुत्र सुरेश बुधवार को साइकिल लेकर आ रहा था इस दौरान मुस्लिम पक्ष के शब्बीर पुत्र रमजान को साइकिल की साइड लग गई। इस पर दोनों में कहा-सुनी होने के बाद मामला निपट गया।

शनिवार को अंकुर की चचेरी बहन की शादी थी। शाम के समय वह अपने घर से रिश्तेदारों को छोड़ने जा रहा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फिर से कहा सुनी हो गई। काफी मारपीट के बाद रात को जैसे-तैसे मामला शांत हुआ, लेकिन सुबह होते ही दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए।

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव हुआ। इस दौरान दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई। मारपीट और फायरिंग में दोनों पक्षों से अंकुर शौकत, रमजान, शब्बीर, कवंरजहां, निजामुद्दीन बुरी तरह घायल हुए हैं। लोगों ने झगड़े की सूचना डायल 100 को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर के अनुसार इस मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच चल रही है मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

Similar News