दिन दहाड़े बैंक के अंदर से सशस्त्र बदमाशों ने ढाई लाख लूटा

Update: 2019-01-11 13:35 GMT

सुलतानपुर।शुक्रवार की दोपहर इलाहाबाद बैंक की शाहपुर नानेमऊ शाखा में घुसे सशस्त्र बदमाशों ने कर्मियों पर असलहा तानकर ढाई लाख रुपए लूट लिए। बदमाश बैंक में आए ग्राहकों को धमकाते हुए वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम व सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

मोतिगरपुर थाना के शाहपुर नानेमऊ गांव में इलाहाबाद बैंक की शाखा है। यहां पर कुल चार कर्मचारी तैनात हैं। शाखा पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं है। एक कर्मचारी छुट्टी पर चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर करीब 10-12 ग्राहक बैंक के अंदर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैनेजर सुधांशु पाण्डेय व कैश काउंटर पर अशोक कुमार काम देख रहे थे। दोपहर में करीब 12.30 मिनट पर बाइक से पहुंचे तीन सशस्त्र नकाबपोश बदमाश गाड़ी बाहर खड़ी कर अंदर दाखिल हुए। एक बदमाश गेट पर खड़ा हो गया। एक ने असलहे के बल पर ग्राहकों को एक तरफ खड़ा करा दिया।

सरे बदमाश ने बैंक मैनेजर के ऊपर असलहा तान कर स्ट्रांग रूम खोलने को कहा। जबरन लाक खुलवाकर उसमें रही नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर डीआईजी ओंकार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, सीओ जयसिंहपुर लेखराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोतिगरपुर मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की। एसपी ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया है।  

Similar News