वाहन चोरों व लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार कब्जे से कई वाहन बरामद

Update: 2018-12-11 15:30 GMT

अंतरप्रांतीय वाहन चोरों व लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार कब्जे से एक अदद चोरी की बोलेरो, एक अदद पिकअप, चार मोटरसाइकिल व लूट का दस हजार रुपये नगद 3 अदद तमंचा व 6 अदद जिंदा कारतूस बरामद

चंदौली जनपद में लगातार हो रही वाहन चोरी व लूट की घटनाओं में सक्रिय वाहन चोर व लुटेरों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व मे स्वाट टीम प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव व पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 22.30 बजे जीटी रोड एंबीशन स्कूल के सामने सड़क पर से वाराणसी की तरफ से आ रही बोलेरो को सरकारी वाहन से रोड को ब्लॉक कर घेर कर टार्च की रोशनी देखकर रोका गया कि दोनों तरफ का गेट खोलकर बोलेरो में सवार पांच व्यक्ति भागे की घेर मारकर न्यूनतम बल प्रयोग कर मौके से चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और एक व्यक्ति अंधेरे और सुनसान का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम 1- गोलू मौर्य पुत्र समारू मौर्य ग्राम मकान नम्बर 17/सारनाथ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी 2- असलम पुत्र अल्लाह रखा निवासी शैलपुत्री मंदिर के पास थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी स्थायी पता फेस नम्बर 1 खोली नम्बर 5 बीडीए कालोनी चांदमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी 3- अखिलेश भूषण पांडे उर्फ लड्डू पुत्र राधेश्याम पांडे ग्राम सहेपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली 4- सोनू कुमार भारती पुत्र पांचू लाल ग्राम रसूलगंज थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर है बरामद बोलेरो को चेक किया गया तो बोलेरो पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया व थाना मुग़लसराय के मडिया से चोरी होना पाया गया है, जिस संबंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 561/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत है अभियुक्त गण की निशानदेही पर खलिहान में छिपाकर रखी एक अदद पिकअप व चार अदद मोटरसाइकिल भी बरामद की गई उक्त बरामद समस्त वाहन चोरी के होने पाए गए हैं अभियुक्त असलम द्वारा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में काशी रेलवे स्टेशन पर चढ़कर गेट पर एक उम्रदराज महिला के गले से सोने का चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर जेतपुरा के पास से भाग गए थे जिसको बेचकर कुल ₹20000 बरामद हुए थे में से ₹10000 नगद जो अभियुक्त असलम को मिले थे भी बरामद हुए हैं अभियुक्त गण के कब्जे से कुल 3 अवैध तमंचा 315 बोर व 6 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं अभियुक्त गण के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है।।

प्रशांत सिंह

Similar News