Whatsapp पर चल रहा था हिंदुस्तान-पाकिस्तान पोस्ट वार, ग्रुप एडमिन नईम गिरफ्तार

Update: 2018-11-15 03:03 GMT

बागपत : व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. जोश नाम से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उस पर कार्रवाई की गई है. इस ग्रुप पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान से संबंधित कमेंट्स, फोटो और वीडियो ने चौगामा क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था. वहीं ग्रुप एडमिन नईम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'एक लिंक के माध्यम से मुझे इसमें जोड़ा गया. मुझे 10-15 मिनट पहले ही एडमिन बनाया गया था.'

नईम ने कहा, 'इस ग्रुप में 100 से 150 लोग थे. मैं इस ग्रुप के किसी और एडमिन को नहीं जानता हूं. मैंने ग्रुप में डाले जाने वाले मैसेज को नहीं देखा था.' हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष दीपक बामनौली ने दोघट थाने में इस ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पलड़ा गांव निवासी नईम इस ग्रुप का एडमिन निकला. जोकि जनसेवा केंद्र चलाता है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी नईम के खिलाफ, धारा 292, राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम 1971 की धारा 2 और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच के लिए उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है.

Similar News