मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का आरोपित इब्राहिम गिरफ्तार

Update: 2018-11-07 10:19 GMT

गोरखपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले आरोपित इब्राहिम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी महराजगंज जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने पत्रकारों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार की सुबह हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने सदर कोतवाली थाने में तहरीर दी।

तहरीर में उन्होंने कहा कि महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहनिया चौधरी गांव निवासी इब्राहिम ने चार नवंबर को फेस बुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो को देख कर हमारे जैसे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक व देश प्रेम की भावना आहत हुई है। आरोपित को समझाने का भी प्रयास किया गया वह नहीं माना। उसके बाद उन्होंने तहरीर दी। उन्होंने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करा कर कठोर कार्रवाई की मांग की।

हियुवा जिलाध्यक्ष की तहरीर पर आरोपित इब्राहिम के खिलाफ 66 आइटी एक्ट, 124 ए व 295 ए के तहत केस दर्ज कराया। उसके बाद आरोपित इब्राहिम को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम ने उसके गांव मटिहनिया चौधरी में छापा मारा। संयोग से वह घर पर ही मिल गया। उसे गिरफ्तार कर लाया गया। उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ अश्लील फोटो पोस्ट करने या टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी की गिरफ्तार के लिए सिर्फ शिकायत ही आधार नहीं होता है। इब्राहिम के खिलाफ प्रमाण मिला, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Similar News