गाजीपुर से जंतर-मंतर दिल्ली को जाने वाली रैली को सांसद धर्मेंद्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें जनता के बीच जाकर सपा की नीतियां बनाने की अपील की है।
लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा के शुभारंभ से पहले सांसद धर्मेंद्र यादव ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर सबसे ज्यादा परेशान नौजवान और किसान हैं। मोदी जी चुनाव प्रचार के दौरान हर साल दो करोड़ नौजवाओं को नौकरी देने की बात कही थी। लेकिन सरकार बनते ही मोदी जी ने युवाओं को पकौड़े बेचने की बात कही। मोदी जी ने किसानों के गन्नों का भुगतान करने का भी वादा किया था लेकिन आज किसानों के गुन्नों का भुगतान न होने से किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। इस सरकार ने देश को सिर्फ परेशानियां ही दी हैं।
सपा सांसद ने कहा कि मोदी जी चुनाव के दौरान कहा था कि सरकार बनते ही महंगाई कम करेंगे लेकिन आज महंगाई चरम सीमा पर है। मोदी जी ने कहा था कि विदेशों से काला धन वापस लोयेंगे लेकिन काला धन नही ला पाये। भाजपा के लोग जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। इस मौके पर पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, सैदपुर विधायक सुभाष पासी, साइकिल यात्रा प्रभारी एमएलसी रामवृक्ष यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, युवा नेता संतोष यादव, अनुराग सिंह, कन्हैया यादव, दिनेश यादव, पूर्व मंत्री सुधीर यादव, आमीर अली,शामिल रहे।