अटल बिहारी के निधन पर मुलायम सिंह बोले, नेतृत्व विहीन हो गया देश

Update: 2018-08-16 17:10 GMT

लखनऊ  । समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि देश नेतृत्व विहीन हो गया। उन्होंने अटलजी के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि लखनऊ व कई अन्य सभाओं में उनके साथ में रहना हुआ था। उनके बोलने की कला शानदार थी। उनका भाषण सुनने का विरोधी दलों के नेताओं को भी इंतजार रहता था और सब ही उनका सम्मान करते थे। अटलजी का स्नेह सबको राजनीति से ऊपर उठकर मिलता था। अटलजी में जरा भी घमंड न था। उनका निधन अपूर्णीय क्षति है। देश आज नेतृत्व विहीन हो गया है।

Similar News