CM योगी को काले झंडे दिखाने जा रहे सपा विधायक गिरफ्तार

Update: 2018-08-13 15:29 GMT

कानपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाने की तैयारी से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताअों अौर कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई। कुछ देर धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने विधायक और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर चौबेपुर भेज दिया।

सोमवार को कानपुर समेत सात जिलों में नमामि गंगे परियोजना के तहत हुए कार्यों का सच जानने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ अौर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी से मिलने जा रहे सपा नेताअों को पुलिस-प्रशासन ने मोतीझील गेट पर ही रोक दिया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अौर सपा अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान के नेतृत्व में सीएम को मांगपत्र देने पहुंचे सपा नेताअों की इस दौरान पुलिस से कहासुनी भी हुई। सपा नेताअों का कहना था कि सीएम योजना का सच जानने अाए हैं अौर हम उन्हें सच बताना चाहते हैं। उनके पास कार्यक्रम का पास भी है. लेकिन कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखते हुए पुलिस ने अनुमति नहीं दी। सपा नेता इसके अलावा शहर की बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास और शहर की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट कर मांगपत्र देने की मांग कर रहे थे। काफी देर चली कहासुनी के बाद सपाई मोतीझील गेट पर ही धरने पर बैठक गए अौर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं दूसरी तरफ शिवपाल फैंस एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने भी काफी हंगामा किया। इस पर कई कार्यकर्ताअों को हिरासत में लेकर चौबेपुर भेज दिया।

कांग्रेसी भी किए गए गिरफ्तारः मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने भैरोघाट जा रहे कांग्रेसी नेताओं को ग्वॉलटोली में रोक कर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस इन्हें बस पर बैठाकर ले गई। इसमें अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री और पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र शामिल हैं। 

Similar News