कैंडल मार्च निकाल न्याय की गुहार लगाते हुए सपा नेताआें ने भाजपा पर बोला हमला

Update: 2018-08-11 16:57 GMT

महिला सुरक्षा के विषय पर कलंक है भाजपा सरकार-केडी यादव

संतकबीरनगर-देवरिया में बालगृह बालिका कांड के विरोध में खलीलाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। पार्टी कार्यालय से मुख्य बाजार से मेहदावल चौक तक कैंडिल मार्च निकाला गया। सपा नेताओं ने मासूम बच्चियों के साथ हुए अपराध के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने कहा कि देवरिया की घटना लोगों को शर्मशार करने वाली है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी। घटना में दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन इस सरकार में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, जो निंदनीय है। सरकार महिला उत्पीड़न और अपराध की घटनाएं रोकने में विफल साबित हो रही है। देवरिया के इस घटना में शामिल अपराधियों को फांसी देना चाहिए। अगर इसी तरह से अपराध बढ़ते रहें तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन को बाध्य होगी।

Similar News