अखिलेश यादव ने बनाया 'साइकिल से संसद फतेह' का प्लान, '2012 में अखिलेश यादव ने साइकिल चलाकर ही यूपी में मायावती को दी थी मात'

Update: 2018-08-06 13:14 GMT

2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ बन रहे गठबंधन को लेकर सीटों के बंटवारे और जमीनी दावेदारी पर तो पार्टी गौर कर ही रही है. इस बीच सड़क पर जनाधार मजबूत करने के लिए पार्टी ने 'साइकिल से संसद फतेह' का प्लान तैयार किया है. रणनीति ये है कि खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर महीने प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस सैकड़ों किलोमीटर साइकिल अभियान की अगुवाई करेंगे.

वैसे पिछले महीने से ही पार्टी अपनी साइकिल यात्राओं का अभियान शुरू कर चुकी है. पहले चरण में इलाहाबाद से एक रैली प्रदेश की राजधानी में सपा मुख्यालय तक आ चुकी है. इसके बाद दूसरे चरण में बलिया से लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साइकिल यात्रा भी लखनऊ पहुंच चुकी है. खुद अखिलेश यादव ने रविवार को जनेश्वर मित्र की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बलिया से निकली साइकिल यात्रा का लखनऊ में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वह भी हर महीने लंबी साइकिल यात्रा पर निकलेंगे.


दरअसल समाजवादी पार्टी के लिए अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा राजनीतिक रूप से काफी अहम मानी जाती है. पार्टी के नेताओं के अनुसार 2012 विधानसभा चुनाव से अखिलेश यादव ने लगभग 10 हजार किमी की साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया था. इस दौरान वह पार्टी के इस चुनाव चिह्न को लेकर कार्यकर्ता प्रदेश में लगभग सभी स्थानों तक पहुंचे थे. पार्टी का मानना है कि ये अखिलेश की ही साइकिल यात्रा की देन थी कि 2012 में उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार को हराकर समाजवादी पार्टी ने अकेले दम पर बहुमत की सरकार बनाई ​थी.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले तक प्रदेश के हर जिले में साइकिल यात्रा की जाए. ये जिलावार कार्यक्रम है. इसमें एक जिले से शुरू होकर साइकिल यात्रा दूसरे जिले में समाप्त होगी. इस दौरान उस जिले की समस्याओं, समाजवादी सरकार के किए कामों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार ये यात्रा 10 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय करेगी.

'गठबंधन पर राय शुमारी भी चल रही'

वैसे समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर सिर्फ साइकिल यात्रा ही नहीं कई मोर्चों पर एक साथ कदम बढ़ा रही है. एक तरफ गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गठबंधन को लेकर अपनी राय लें. यही नहीं नेताओं से गठबंधन करने या नहीं करने की राय में ये बताने को कहा गया है कि उनके हां या नहीं के पीछे कारण क्या हैं.

वहीं चुनाव तैयारियों में पार्टी में जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है. पार्टी में बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर पर बैठकें चल रही हैं. इसके अलावा ग्राम समाज के स्तर पर भी तैयारी चल रही है. यही नहीं पार्टी के सभी प्रमुख नेता अपने स्तर से भी कार्य में जुटे हुए हैं.

Similar News