लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने विरोध करने पर महिला की पिटाई की और कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी कई महीने से उसे परेशान कर रहा था।
वहीं हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला का कहना है कि महिला की तहरीर पर उसके पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, धमकी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 23 जुलाई को जब महिला घर पर अकेली थी तो शाम करीब साढ़े सात बजे पड़ोस में रहने वाला जय कश्यप बाउंड्री वॉल फांदकर घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया, कपड़े फाड़ दिए और उसकी पिटाई कर दी।
पड़ोसियों के आने की आहट पर आरोपी बाउंड्री वॉल फांदकर भाग गया। निजी कंपनी में कार्यरत महिला के पति को सूचना मिली तो घर पहुंचा और आरोपित के घर शिकायत की। इस पर आरोपी उलटा धमकाने लगे। महिला के पति ने आरोप लगाया कि वह तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने आपसी विवाद का मामला बताकर टरका दिया। उधर, जय कश्यप और उसके परिवारीजन महिला और उसके पति को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे।