यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के राजभवन के सामने दिनदहाड़े हुई हत्या व लूट पर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की लूट व गोलीबारी ने प्रदेश को दहशत में डाल दिया है। एक दिन पहले जहाँ 'विशिष्ट' लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं। देखते हैं 'एनकाउंटरवाली सरकार' अब क्या सफ़ाई देती है।
आपको बता दें कि दिनदहाड़े हुई वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वारदात के बाद जानकारी पर डीजीपी व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात के खुलासे के लिए निर्देश जारी किए।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कल (29 जुलाई) राजधानी में हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर की तरफ भी इशारा किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे लेकिन अगले ही दिन इतनी बड़ी वारदात हो गई।