रामपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि,' प्रधानमंत्री जी, राज खोलने से बचकर रहिये। क्योंकि जो लोग कल दूसरे लोगों के बिस्तर की चादर देख रहे थे, कहीं ऐसा न हो आपकी चादर पर भी उनकी नजर हो।
आजम खां ने सोमवार शाम मीडिया से ये बातें कहीं। बताया कि प्रधानमंत्री ने रविवार को लखनऊ में उद्योगपतियों के साथ खड़े होकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उसमें केवल उद्योगपति ही थे या और भी लोग थे पता नहीं। बाथरूम में कितनी सीटें लगी हैं और बेडरूम में कितनी चादरें बदली गई हैं, इस तरह की बातों का राज खोलने वाला काम कौन करता है समझा जा सकता है।
प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी बुराइयों को छुपाने के लिए दूसरे के गिरेबान में झांका नहीं जाता। सपा नेता आजम ने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन समझा जाता है कि उनका इशारा राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की ओर था।