जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 30 जुलाई को जौनपुर आ रहे है, जनपद मे वे एक श्री कृष्ण न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय नईगंज का उदघाटन सोमवार को अपराह्न 1:00 बजे करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा विधायक पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई,सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे सहित समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।.यह सूचना डॉ. हरीनाथ यादव और उमानाथ यादव ने अपने संयुक्त बयान में दी ।