लखनऊ - उत्तर प्रदेश एटीएस तथा पश्चिम बंगाल पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। इनके संयुक्त अभियान में ग्रेटर नोएडा में दो आतंकी पकड़े गए हैं। दोनों आतंकी बांग्लादेश के हैं।
उत्तर प्रदेश एटीएस तथा पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र से दो संदिग्घ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि इनके इरादे खतरनाक लग रहे थे। यह दोनों आतंकी बांग्लादेश के हैं। डीजीपी ओपी सिंह भी इनको लेकर बेहद गंभीर थे। बांग्लादेशी आतंकी इससे पहले भी उत्तर प्रदेश से पकड़े गए थे।