समाजवादियों की बढती ताकत से घबराकर शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे है मोदी योगी-पारसनाथ यादव
जौनपुर-मल्हनी वि.स.की सेक्टर व बूथ अध्यक्षों की मिटींग आजाद हिन्द इंटर कालेज बाबुपुर लखौवा मे आयोजित हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे पुर्व कैबिनेट मंत्री मल्हनी से विधायक पारसनाथ यादव कार्यकर्ताओ की जमकर हौसलाअफजाई की और "एक बुथ 20 युथ"की समीक्षा भी किया और बोली डबल इंजन की सरकार अखिलेश यादव के विकास कार्यों से इतना घबराई है कि शिलान्यास पर शिलान्यास कर दुसरे के कार्यों पर अपना नाम देकर झुठ और जुमला अफवाह फैलाने का काम कर रहे है इस पर बुथ और सेक्टर प्रभारी झुठ और अफवाह पर लगाम लगाये और अपना बुथ जितकर अखिलेश यादव के हाथो को मजबूत करे..समीक्षा बैठक मे मल्हनी अध्यक्ष रामधारी पाल,महासचिव रामयश यादव,जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव,केशजीत यादव ,नियामुद्दीन,दिवाकर यादव,यशवंता यादव,राजेश गोपालन,धर्मेंद्र यादव,कमलेश यादव,संघर्ष यादव ,बच्चा यादव,छात्र सभा उपाध्यक्ष पवन लोहिया और आर.बी.यादव उपस्थित रहे ।