योजना का दुबारा शिलान्यास मान्यताओं के खिलाफ - गंगा सिंह यादव

Update: 2018-07-13 16:58 GMT

फैजाबाद- लोकतंत्र में सरकारें आती और जाती रहती हैं। किसी योजना का दोबारा शिलान्यास किया जाना संविधान की मान्यताओं के खिलाफ है। यह बातें सपा कार्यालय में 14 जुलाई को होने वाली आभार सभा की तैयारी बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पूर्व में किये गये शिलान्यासों का दोबारा शिलान्यास किया जाना लोकतांत्रिक मान्यताओं और परम्पराओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 22 दिसम्बर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर दिया था परन्तु 14 जुलाई को उसी शिलान्यास का दोबारा शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किसी भी सड़क का एक बार भुगतान हो जाने पर सरकार बदल जाने पर भी दोबारा भुगतान नहीं किया जा सकता ठीक उसी तरह किसी योजना का सरकार बदलने पर दोबारा शिलान्यास किया जाना अलोकतांत्रिक है। बैठक में मौजूद सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 14 जुलाई प्रातः 11 बजे मिल्कीपुर के अदिलपुर स्थित श्री राजदत्त शुक्ल इण्टर कालेज के मैदान में आभार सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पार्टी के पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक, विधान परिषद सदस्य व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, राम प्रसाद वर्मा, मो0 हलीम पप्पू, देशराज यादव, शंकर प्रताप यादव, सनी यादव,चौधरी बलराम यादव, अंसार अहमद बब्बन, पार्षद वकार अहमद, रामभवन यादव, विशाल पाल, फरीद कुरैशी, नजीर इदरीशी, औरंगजेब खान आदि मौजूद थे।

Similar News