मैनपुरी: समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहनवाज़ आलम ने आज अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित की है इस कार्यकारिणी में डा. एस एन सिंह यादव को महासचिव, डा. अभिषेक यादव, डा. एस एन सिंह कुशवाह, डा. देवेश राजपूत को उपाध्यक्ष डा. ज़ीशान खान को कोषाध्यक्ष डा. महेश यादव, डा. ए पी शाक्य, यतेन्द्र यादव को सचिव बनाया है ।
साथ ही साथ सभी उपनगरों के नगर अध्यक्ष अनिल यादव मैनपुरी, डा रघुवीर सिह भोगाव, डा प्रवीन यादव कुरावली, डा सुभाष कश्यप घिरोर, डा नितिन यादव करहल, डा भरत यादव किश्नी, डा प्रमोद यादव कुसमरा, डा नवनीत महोविया ज्योति खुरिया इन अध्यक्षो को घोषित कर दिया गया हैं ।
कचहरी रोड स्थित कार्यालय पर मीटिंग को संबोधित करते हुए डॉक्टर शाहनवाज़ आलम ने बताया कि जल्द से जल्द समस्त नगरों की पूर्ण कार्यकारिणी घोषित कर एक बड़ा परीक्षण शिविर लगाया जाएगा जिसमें कि मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी हमेशा से ही गरीबों पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करती रही है और चिकित्सा प्रकोष्ठ से यही उम्मीद की जाती है की समाज के अंतिम व्यक्ति तक समस्त चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंच सकें।।