सड़क पर उतरकर मांगों अपना हक तभी यह सरकार युवाओं के हित के लिए कदम उठाएगी
गोरखपुर : समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि युवाओं को सरकार से अपना हक मांगने के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करना होगा। सरकार में न तो युवाओं को नौकरी मिल रही, न ही रोजगार। मांग करने पर सिर्फ लाठियां मिलती हैं। लेकिन युवाओं को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा, तभी यह सरकार युवाओं के हित के लिए कदम उठाएगी।
तिवारी गुरुवार को पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर युवा प्रकोष्ठों की समीक्षा करने आए थे। समीक्षा बैठक में आए युवा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अमले पर सवाल खड़े किए। कहा कि रिश्वत, दुष्कर्म, हत्या की वारदातों की बाढ़ आ गई है। उसके बाद भी सरकार ला एण्ड आर्डर के लिए अपनी पीठ थपथपाती है।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव युवा सोच और परिवर्तन की राजनीति करने वाले हैं। यही वजह है कि युवा एवं छात्र समाजवादी पार्टी से जुडते हैं। आह्वान किया कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करे। आश्वस्त किया कि मौजूदा सरकार के पास विकास का कोई रोडमैप नहीं है। उपचुनाव में जनता ने सरकार को नकार दिया लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है।
जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने किसानों को फसल की लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का दावा भी जुमला बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में किसानों की आय 40 फीसदी घटी है। दाम में बढ़ोतरी 10 से 12 फीसदी है। उन्होंने इसे चुनावी प्रोपेगेंडा बताया। इस दौरान जियाउल इस्लाम, जवाहर लाल मौर्य, सिंहासन यादव, रौनक श्रीवास्तव, लोहिया वाहिनी, युवज़न सभा, यूथ बिग्रेड, छात्र सभा के जिला-महानगर के निवर्तमान और पूर्व के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में युवा और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महानगर युवा संगठन के दावेदारों के लिए साक्षात्कार
समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने महानगर युवा संगठन के सभी पदों की दावेदारी के 10-10 नामों पर विचार किया। उन्होंने एक-एक कर सभी का साक्षात्कार भी लिया। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के परिणाम से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा।