कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल साइट पर पोस्ट करने पर सपाई भड़क गए।
सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रेश यादव तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को तिर्वा कोतवाली पहुंचे। सपाईयों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई और इस आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
ऐसा करने वाले ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान किया है और माहौल खराब करने का प्रयास किया है। ऐसे कृत्य को समाजवादी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। सपाईयों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर इंद्रेश यादव, सीटू यादव, घनश्याम सिंह, अमित कुमार, अवनीश यादव आदि मौजूद रहे। कोतवाल आमोद कुमार ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर हुई अभद्र टिप्पणी को लेकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के लिए तहरीर सर्विलांस सेल पर भेज दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।