समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता बैठक के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश अध्यक्ष मा0 नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य जनपद से पधारे अतिथियों के भव्य स्वागत के लिए सड़क से मंच तक (लॉन) समाजवादी पार्टी के झंडे, बैनर और लाल टोपी से पाट दिया दिया तथा अतिथियों के आगमन पर गगनभेदी नारों के उदघोष से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत व अभिनन्दन किया।
स्वागत के क्रम में समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती पूजा यादव ने अपने महिला कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि मा0 नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य जनपद से पधारे समस्त अतिथियों का फूल, माला, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर जोरदार नागरिक स्वागत व अभिनन्दन किया।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव, संचालन महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल तथा अंत मे धन्यवाद प्रकाश प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य अतिथि मा0 नरेश उत्तम पटेल ने वाराणसी जनपद में विगत एक महीने से चलाए जा रहे केन्द्र व प्रदेश की भ्रष्टाचारी, गूंगी एवं बहरी सरकार के खिलाफ समाजवादी जन-आन्दोलन "हल्ला बोल-पोल खोल" की सफलता की जिला व महानगर संगठन को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 01 जून 2018 से 30 जून 2018 तक मतदाता पुननिरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसमें समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जी-जान से जुट कर सपा समर्थित मतदाताओं का छुटा हुआ नाम अधिक से अधिक जोड़ने का काम करें क्योंकि फूलपुर, गोरखपुर, कैराना व नूरपुर का उपचुनाव में मुँह की खाने के बाद भाजपा के लोग विपक्षियों का वोट काटने का काम करेगी।
बैठक के उपरांत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मा0 श्री नरेश उत्तम पटेल जी 20 मई को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद स्व0 रविनाथ पटेल पुत्र श्री सत्यप्रकाश पटेल निवासी ग्राम बसनी, पोस्ट धल्लुपुर बड़ागाँव के घर पहुंचे वहाँ शहीद रविनाथ जी के पिता जी , बड़े भाई श्री राकेश पटेल जी मुलाकात कर श्रद्धाजंलि देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का संदेश सुनाया की इस हृदय विदारक महादुःख की घड़ी में हमसब साथ हैं शहीद के पूरे परिवार को बेटी की शादी विवाह से लेकर हर सुख-दुख में हरकदम हम साथ रहेंगे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व प्रदेश सचिव डॉ0के0पी0यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार को कुम्भकर्णी नींदसे जगाने के लिए जनहित में जनसुविधाओं को चुस्त व दुरुस्त करने के लिए समाजवादी लोगों को आगे आना होगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व प्रदेश सचिव मो0 इस्तकबाल कुरैशी ने कहा कि महामहिम जी को वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में तथा गोरखपुर बीआरडी कॉलेज में हुई मासूमों की मौत पर चिन्ता नहीं आयी बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के मकान की गायब हुई टोंटी की चिंता हो गयी, जोकि निंदनीय है।
कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी शतरुद्र प्रकाश, एमएलसी बासुदेव यादव, एमएलसी संतोष यादव सनी, डॉ0 मानसिंह (प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा) डॉ0 के0पी0यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, बी0पी0सिंह, प्रदीप जायसवाल (सभी प्रदेश सचिव), पारसनाथ जायसवाल, राम आधार शर्मा, संतोष पंडा, मो0 इस्तकबाल कुरैशी, डॉ0ओ0पी0सिंह, मनोज राय धूपचंडी, जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा, दीपक यादव लालन, अवनीश यादव विक्की, अखिलेश मिश्र, डॉ0 रमेश राजभर, जितेन्द्र यादव, कमल पटेल, डॉ0 राजेश यादव बल्ली, जौहर प्रिंस, सत्य नारायण यादव, गौरव रघुवंशी, मुकेश यादव मुरली, दीपचन्द गुप्ता, हारून अंसारी, ईरशाद अहमद, विवेक यादव, जियालाल राजभर, मनीष सिंह, छात्रनेता विवेक यादव, अशोक विश्वकर्मा, भीष्म नारायण यादव, सुमन यादव गौरव रघुवंशी, खुशबुद्दीन एडवोकेट, महानगर उपाध्यक्ष पंडित राजेंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, कन्हैया राजभर, आशुतोष सिन्हा, दीपक यादव लालन, भीष्म नारायण यादव, डॉ श्यामजीत सिंह यादव, आचार्य शंकर बिन्द, यशोदा पटेल, मीरा सेठ, अंजलि श्रीवास्तव, पूजा सिंह, पूजा श्रीवास्तव, प्रिया अग्रवाल, ऋतु जायसवाल, शुभांगी भारत, रितिका रानी, मंजू यादव, शशि यादव, प्रमिला यादव, पार्वती कन्नौजिया, दिनेश विश्वकर्मा, हरिशंकर विश्वकर्मा, वरुण सिंह पूर्व पार्षद, सुजीत यादव लक्कड़, चरनदास गुप्ता, कमलेश पाल, तेजनाथ पटेल, चंद्रभूषण कन्नौजिया, अवधेश चमार, राज्यवर्धन सिंह, गोपाल पांडेय, विजय विश्वकर्मा, जियालाल राजभर, विवेक यादव, इरशाद अहमद, दीपचंद गुप्ता, अजय प्रकाश राजू, शाबानुल मोअज्जम, रामचंद्र यादव, हीरू यादव, विवेक यादव छात्र नेता, विश्वनाथ पटेल, राजू यादव, जवाहर यादव, राजेश पासी, ईशान मिल्की, संजय यादव, नन्हे जायसवाल, सत्यप्रकाश सोनकर, बृजेश पांडेय, कमलाकांत प्रजापति, सत्यनारायण यादव, अजय यादव भारतभूषण यादव, ह्रदय गुप्ता, राजकुमार यादव, मनोज यादव गोलू, विजय कन्नौजिया, अजय नारायण यादव गोलू, रमापति राजभर, विकास बावरा, रामकुमार यादव, मोहमद जीशान, मुकेश साहू, विश्वनाथ सोनकर, गुडडू मास्टर, मनोज सिंह, संतोष यादव, संदीप शर्मा, योगेंद्र यादव, अखिलेश यादव, राधेश्याम गुप्ता, सुलाब राजभर, मो0 जीशान, सुभाष यादव, मनोज सिंह की प्रमुख उपस्थिति थी।