समाजवादी पार्टी के रोजा इफ्तार का नज़ारा कुछ जुदा जुदा सा रहा। केवल जगह ही नहीं बदली थी, माहौल भी बदला हुआ सा दिखा। सपा के मुखिया होने के नाते अखिलेश यादव पूरे वक्त रोजादारों के स्वागत में खड़े रहे। इस इफ्तार में सपा संरक्षक मुलायम सिंह छाये रहे। उनके छोटे भाई शिवपाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा भी मौजूद रहे।
इस बार ताज होटल मे हुए रोजा इफ्तार में रोजदारों की उस तरह की भीड़ नहीं उमड़ी जैसा की पार्टी दफ्तर के भीतर व बाहर उमड़ती थी। फिर भी बड़ी संख्या में उलेमा, दानेश्वर, इमाम साहिबान, सज्जादा नसीन, यश भारती सम्मान प्राप्त, सामाजिक कारकून, खातून और शायरों ने शिरकत की। अखिलेश यादव ने रोजेदारों का स्वागत किया और धर्म गुरुओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
रोजा इफ्तार में शिरकत करने वालो में प्रमुख रूप से हजरत मौलाना सईदुर्रहमान आजमी प्रिंसिपल नदवा कालेज, सज्जादा नशीन ख्वाजा मख़्दूम दरगाह के सज्जादा नशीन फखरुद्दीन अशरफ, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ, मौलाना सईद इमाम ईदगाह उजिरयांव गोमतीनगर लखनऊ, मौलाना सय्यद सैफ अब्बास अध्यक्ष शिया चांद कमेटी, मौलाना यासूब अब्बास साहब प्रवक्ता शिया पर्सनल ला बोर्ड, राशिद अली मिनाई दरगाह शाहमीना शाह लखनऊ, जफरयाब जिलानी पूर्व अपर महाधिवक्ता, मौलाना शाहिद नदवी, मौलाना फरमान नदवी शाही इमाम मस्जिद नदवा कालेज लखनऊ, मौलाना इकबाल कादरी सदर उलमा काउंसिल, हाफिज सगीर सदर मुस्लिम मसाइल बोर्ड उप्र, डा. नैय्यर जलालपुरी हेड आफ डिपार्टमेन्ट लखनऊ विश्वविद्यालय, बासिक वारसी, प्रो.शारिब रुदौलवी, अब्दुल कादिर खां प्रिंसिपल मोहम्मद हसन डिग्री कालेज जौनपुर आदि उपस्थित रहे।