शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में संजय दत्त से मुलाकात की

Update: 2018-06-11 12:56 GMT

सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव लगता है अब राजनीति के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म निर्माण, संस्कृति व समाजिक-राजनीतिक आयामों के विभिन्न संदर्भों पर सार्थक चर्चा हुई।

शिवपाल ने लखनऊ में संजय दत्त से मुलाकात की। उधर शिवपाल यादव के सेकुलर मोर्चे का गठन हो चुका है। इसका विस्तार ईद के बाद किया जाएगा। फिलहाल इस मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फरहत हसन खान का नाम डा. मरगूब त्यागी ने पेश किया है। मोर्चे की मीटिंग में फरहत हसन खान के नाम का गोरखपुर, कौशांबी, बागपत आदि से आए लोगों ने समर्थन किया। त्यागी के मुताबिक 2 दिनों के भीतर शिवपाल यादव सैकुलर मोर्चा की उत्तर प्रदेश कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी।

Similar News