सपा नेताओं ने अपने सरकार की उपलब्धि बताते हुए इंटरनेशनल बस स्टेशन का उद्घाटन कर दिया

Update: 2018-06-11 10:23 GMT

लखनऊ का आलमबाग बस स्टेशन यात्रियों के लिए अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इसका उद्घाटन कर जनता के लिए समर्पित कर देंगे. अत्याधुनिक तकनीक से लैस इंटरनेशनल बस स्टेशन का उदघाटन सीएम योगी के द्वारा होना है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसे अपने सरकार की उपलब्धि बताकर एक दिन पहले ही इसका उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर सपाइयों ने जश्न मनाया और लोगों को मिठाइयां भी बांटी. सपा नेताओं ने कहा कि यह बस अड्डा सपा सरकार की उपलब्धि है इसलिए बस स्टेशन का उदघाटन किया और जश्न मनाया हैं.

ढोल नंगाड़ों की थाप पर सपाईयों ने कहा कि इस बस अड्डे का निर्माण अखिलेश यादव की सरकार में शुरू हुआ था लेकिन मौजूदा सरकार पूर्व मुक्यमंत्री के कामों को अपना बता कर सिर्फ फीता काट रही है. इस बात से नाराज सपाइयों ने जमकर हंगामा भी किया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया.

एयरपोर्ट सरीखा बनाए गए इस बस टर्मिनल का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जून को करने जा रहे हैं. इस टर्मिनल पर मॉल के साथ छह मल्टी स्क्रीन सिनेमा हाल और 125 कमरों का बजट होटल इसकी सबसे बड़ी विशेषता है. बस के साथ यह टर्मिनल मेट्रो से भी यात्रियों को जोड़ेगा.

बैंक, पोस्ट ऑफिस और खानपान की बेहतर सुविधाओं से युक्त इस टर्मिनल पर डारमेट्री की व्यवस्था भी है. पूरा बस अड्डा वातानुकूलित बनाया गया है. वहीं ड्राइवर और कंडक्टर के रुकने के लिये अलग से डारमेट्री बनी है. पूरी से तरह से अत्याधुनिक इस बस अड्डे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी.



Similar News