बंगले में तोड़फोड़ पर पोस्‍ट के खिलाफ अखिलेश के निजी सचिव ने की FIR

Update: 2018-06-11 04:34 GMT

पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहीं आपत्तिजनक पोस्‍ट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने गौतमपल्‍ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

गजेंद्र सिंह की अोर से कहा गया कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बंगलों के लेकर आपत्तिजनक बातें चल रही हैं. दोनों पर बंगला खाली करने के दौरान तोड़फोड़ करने संबंधी कई मसले सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. दोनों के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. इसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Similar News