एमएलसी राजपाल कश्यप, विधायक अभिताभ बाजपेई और इरफान सोलंकी, मोईन खान, चंद्रेश सिंह, फजल महमूद के साथ सपाइयों की भीड़ दोपहर में इमरजेंसी में पहुंची। ईएमओ के चैम्बर में प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरसी गुप्ता से पांच मरीजों का नाम-पता मांगा लेकिन उन्होंने उपलब्ध न होने की जानकारी दी। इसके बाद आईसीयू में जाने के लिए कहा गया लेकिन संक्रमण का तर्क देकर मना कर दिया गया तो सपाई चैम्बर के बाहर हंगामा करने लगे।
एमएलसी श्री कश्यप ने कहा कि एसी प्लांट बंद होने से आईसीयू में संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई। यह हैलट प्रशासन की लापरवाही से हुआ है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री नहीं आए। गोरखपुर की घटना से सीख नहीं ली गई। सरकार मेडिकल कालेजों को धन नहीं दे रही है इसलिए मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही हैं। अब हैलट की घटना का मामला सदन में रखा जाएगा। सपा मुखिया को पूरी रिपोर्ट रात तक दे दी जाएगी।