जौनपुर। इविवि के हॉस्टलाें को वॉशआउट कराने के निर्णय पर हुए बवाल के बाद गिरफ्तार छात्रसंघ पदाधिकारियों तथा छात्रों को जिले से बाहर की जेलों में भेजे जाने पर समर्थकों का आक्रोश बढ़ गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह अपने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को दोपहर 11 बजे शाहगंज रोड से सीधे जिला जेल में बंद उदय प्रताप यादव,नागेश मिश्र,अभिषेक यादव, छात्रों से मिलने पहुँचेगे।
जौनपुर के सभी युवा संगठनों के पदाधिकारियों ने इसकी कड़ी निंदा की है। युवजनसभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा राष्टीय अध्यक्ष राहुल सिंह के आने से इस आंदोलन में औऱ मजबूर मिलेगी। वही लोहियावाहिनी के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने कहा युवाओ कि राजनीति को भाजपा सरकार अपने अधिकारों से छीन रही है। इस पर सपाई कड़ी नाराजगी जताई। वापस हो वॉशआउट का निर्णय, कुलपति पर कार्रवाई की मांग को राहुल सिंह बंद छात्रों से मिलकर औऱ, मज़बूती देने लियें आ रहे है।
इस मौके पर प्रदेश के पदाधिकारी राहुल यादव,
अनुराग सिंह, हरेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित आ रहे है.वही जिले के अभिषेक यादव, विकास यादव,डॉ अमित यादव,राहुल यादव, विनोद यादव रजनीश मिश्र,दलसिंगार यादव,राजू तिवारी एडवोकेट,सुनील चौहान,प्रभाकर मौर्या समेत सैकड़ों लोग रहेंगे।