अखिलेश यादव ने भाजपा को दी चुनौती, 19 में ही करवा लो यूपी का चुनाव, हम तैयार हैं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कैराना और नूरपुर उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण थे। इसमें जनता, किसान और गरीबों के फैसले ने समाजिकता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया है। किसान जो मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा परेशान है, उसने संगठित होकर भाजपा को जवाब दिया है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ये बातें कहीं। इस मौके पर मौजूद कैराना की नवनिर्वाचित सांसद तबस्सुम हसन और नूरपुर के विधायक नईमुल हसन को बधाई देने के बाद कहा कि इस उपचुनाव में जनता ने 2019 के लिए बड़ा संदेश दिया है। ये जीत है जनता के विश्वास की। अब सत्ता में बैठे लोगों को सोचना हो कि किसान और गरीबों का जीवन कितना बेहतर हुआ है।
अखिलेश ने कहा कि हम तैयार हैं वन नेशन वन इलेक्शन के लिए। 2019 में ही यूपी का चुनाव भी करवा लो। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार उद्घाटन का उद्घाटन करती है।
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के केशव मौर्य की जगह योगी को सीएम बनाए जाने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये बातें वह (राजभर) मीडिया से और हमसे क्यों कह रहे। ये बातें उन्हें उनकी पार्टी द्वारा आयोजि मीटिंग में कहनी चाहिए।