Environment Day पर बोले अखिलेश- प्रदेश के 'राजनीतिक प्रदूषण' को 'साइकिल' ही करेगी दूर
लखनऊ : पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना प्रदूषण से की है। अपने ट्वीटर हैंडल पर यूपी 100 के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए लिखा कि आखिरकार आज प्रदेश की सरकार ने भी मान लिया है कि 'साइकिल' पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
अब तक तो प्रदेश की जनता भी ये जान गयी है कि आज के प्रदूषित राजनीतिक पर्यावरण को सुधारने के लिए कल साइकिल ही काम आयेगी। आइए 'साइकिल' को अपनाकर पर्यावरण दिवस को सफल बनाएं!
बताते चलें कि यूपी 100 ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों से साइकिल का प्रयोग करने की अपील की थी। इसके साथ उन्होंने एक कार्यक्रम का जिक्र भी किया।
यही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इंडोनेशिया व मलेशिया दौरे व मस्जिदों में जाने पर चुटकी ली। कहा, कहीं इसका मकसद मुस्लिमों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुष्टीकरण तो नहीं है। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, उसके नेता सपा पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि मैं हिंदू हूं, इसलिए ईद नहीं मनाता। हम पर आरोप लगाने वाली भाजपा बताए कि क्या प्रधानमंत्री ने मुस्लिमों के अंतराराष्ट्रीय तुष्टीकरण के लिए रमजान के महीने में इंडोनेशिया व मलेशिया का दौरा किया है?
यूपी ही नहीं देश के भर के लोग भाजपा की वादाखिलाफी से नाराज हैं। भूख का मुद्दा धार्मिक मामलों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। भाजपा को गोरखपुर व फूलपुर के बाद कैराना व नूरपुर की हार से सीखना चाहिए। विपक्षी दल 2019 में शानदार जीत हासिल करेंगे।