बाराबंकी : सपाइयों द्वारा ग्राम-कूटी मजरे बस्ती ब्लॉक बंकी तहसील नवाबगंज बाराबंकी में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों प्रसाद ग्रहण किया। पवन तनय के जयकारों से गूंजायमान हुए गली मोहल्ले। जेष्ठ माह के शनिवार पर गांव से लेकर कस्बों तक पूरा माहौल हनुमान मय दिखा। जगह जगह भक्तों द्वारा प्याउ व भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने खूब प्रसाद छका।
शनिवार को हुए भंडारे में गजेन्द्र सिंह यादव ने गरीबों को प्रसाद के रूप पूड़ी सब्जी का वितरण किया। अरविंद सिंह गोप, सपा जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह , पूर्व विधायक रामगोपाल रावत मह्नुभाव उपस्थित रहे पुरे समय भंडारे में .
गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बड़े मंगल को देखते हुए शनिवार को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया । इसमें गरीब, साधु, राहगीरों को एक साथ प्रसाद ग्रहण किया ।