मुरादाबाद। नूरपुर-कैराना में भाजपा को शिकस्त देकर सीट पर काबिज होने के बाद महागठबंधन में खुशी की लहर है। पार्टी की इस उपलब्धि को लेकर असालतपुरा में हाजी नाजिर कुरैशी के पार्टी कार्यालय पर जीत पर जश्न मनाया गया,साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नूरपुर- कैराना सीट पर विजय हासिल करने के बाद महागठबंधन पूरे जोश में आ गई है। सपा ने जीत के दिन अलग अलग स्थानों पर जीत की खुशी बांटी।
असालतपुरा में सपा नेता हाजी नासिर कुरैशी के पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया गया। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुबारकबाद पेश करने के बाद इस जीत को महागठबंधन की बताया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और उनको मुबारकबाद दी। हाजी नासिर कुरैशी ने कहा कि नूरपुर कैराना की जीत लोकतंत्र की जीत है। 2019 का आगाज हो चुका है और आने वाले चुनाव में महागठबंधन फिर अपनी ताकत का अहसास कराएगा। इस मौके पर हाजी तालिब अंसारी, हाजी नईम अंसारी, जुबैर कुरैशी, सरवर मिर्जा,मेराज अंसारी, कुशल यादव, हिमांशु चौहान, विवेक चौहान, वसीम कुरैशी,अनीसउद्दीन कातिब, डा. सोमवीर यादव, हाजी उसमान अंसारी, हाजी कैसर अली, राहत अंसारी, जान मुहम्मद भूरे,फहीम मंसूरी, फुरकान पाशा, अमीर अंसारी,आजम पहलवान, शाहिद सुहैल, धर्मेंद्र यादव लुकमान खां,मुमताज आलम, हाजी नईम कुरैशी समेत तमाम सपाई मौजूद रहे।