आज नूरपुर विधानसभा और कैराना लोकसभा की जीत पर साथियों के साथ समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। और सभी साथियों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा है कि ये एकता-अमन में विश्वास करने वाली जनता की जीत व अहंकारी सत्ता के अंत की शुरूआत है। और सभी समाजवादी साथियों ने यह भी संकल्प लिया की 2019 में भी भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में नहीं आने देंगे क्योंकि इन्होंने सिर्फ जुमलेबाजी की है और बीजेपी सिर्फ हिंदू मुसलमान को लड़ाकर जीत हासिल करना चाहती है अब इस बात को जनता जान चुकी है। इस बात का 2019 में जनता इन्हें जवाब देगी, जैसा कैराना में और नूरपुर में आपसी सद्भावना के साथ एकता का संदेश जनता ने दिया है ऐसा ही संदेश 2019 में जनता भाजपा को देने जा रही है और 2019 में इस जुमले वाली सरकार को दिल्ली की गद्दी से उतारने का काम करेगी जनता।
इस खुशी के मौके पर छात्र सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, सपा नेता मनोज यादव जी, जिलामहासचिव कुँवर बहादुर बघेल, आशीष राय, आर एन यादव, रवेंद्र यादव, अजय व्यथित, अजय चौधरी, कासिफ आबिदी, सचिन यादव, यशवीर सिंह, विकासदीप, मो. कासिफ, इसरार, शिवम, धीरजपाल, माज हनीफ, प्रवीन आदि के लोग मौजूद रहे।