कैराना और नूरपुर की जीत पर पूरे पूर्वांचल में सपा ने मनाया जश्न

Update: 2018-06-01 01:42 GMT

देश भर के चार लोकसभा और 10 विधान सभा सीटों हुए उप चुनावों में भाजपा की करारी हार पर गुरुवार को सपाजनों ने खूब जश्न मनाया। नूरपुर में सपा और कैराना में अजित सिंह की रालोद की जीत से सपाइयों की जीत की खुशी दोगुनी हो गई। वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में सपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जुलूस निकाला तो कहीं ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया। साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। 

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में रालोद और समाजवादी पार्टी की शानदार जीत पर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट चौराहे से सपा कार्यालय तक जश्न का माहौल रहा। गाजे बाजे के साथ अखिलेश यादव, सपा और मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि कैराना और नूरपुर में भाजपा की करारी हार से मोदी ब्रांड की पोल खुल गई है। 

बलिया में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं। पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कहा कि जिस तरह हांडी में पकने वाले चावल के एक दाने से पूरे हांडी के चावल का अंदाजा लग जाता है उसी तरह गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के बाद यह तय है कि 2019 के चुनाव में भाजपा सरकार का पतन तय है। इसके अलावा सिकंदरपुर और रसड़ा में बी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। 

भदोही में सपा जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा की 14 सीटों पर हुए उप चुनाव में विपक्ष की भारी जीत आगामी लोकसभा चुनाव की इबारत लिखेगी। नूरपुर विस का परिणाम आने के बाद सपाई जैसे जाग गए। जश्न की तैयारियां चल ही रही थी कि कैराना का परिणाम भी आ जाने से उत्साह दोगुना हो गया। सायं 4.30 बजे भदोही के अजिमुल्लाह चौराहे पर सपाइयों की भीड़ जुटने से सड़क जाम हो गई। कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाते जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जनादेश मोदी सरकार की लफ्फेबाजी के खिलाफ है। 

मुगलसराय नगर स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जुलूस निकाले एवं ढोल नगाड़े के साथ पटाखे छोड़कर एक दूसरे का मुुंह मीठा कराया तथा बधाई दी। सपा कार्यालय से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया। उपचुनाव में जीत पर पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा भाजपा के झूठ को जनता समझ चुकी है। जिसका नतीजा है उपचुनाव के दौरान कैराना लोकसभा की सीट महागठबंधन और नूरपुर विधानसभा की सीट पर सपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। 

सोनभद्र में सपाजनों ने गुरुवार को बढ़ौली चाराहे पर जश्न मनाया। बैंड बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में बढ़ौली चौराहे पर पहुंचे। पटाखा चलाकर और मिठाई बांटकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि कैराना और नुरपुर जीत मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का पाल खोल रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता ने आस्था जताई है। 

मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। कलेक्ट्रेट स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में सड़कों पर पटाखे फोड़कर खुशियों का इजहार किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि झूठ व फरेब बोलने वालों का अब पर्दाफाश हो गया। जनता अब इनके जाल में फंसने वाली नहीं। कुछ दिन पूर्व गोरखपुर और फूलपुर की जनता ने करारा जबाब दिया था वहीं नूरपुर और कैराना की जनता ने भाजपा को सबक सिखाई है। 

मऊ स्थित सपा कार्यालय पर जश्न का माहौल रहा। इस दौरान सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ा बजाने के साथ पटाखा छोड़ा ।इस दौरान एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाई गई। जिला अध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाते हुए जीत पर खुशी का इजहार किया। बोले आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में यह नतीजे शुभ संकेत हैं। उन्होंने इस परिणाम को असत्य पर सत्य की जीत बताया। बोले झूठ की गठरी बहुत दिनों से साथ नहीं रहती । अब मोदी के झूठ का जादू चलना बंद हो गया है।  भाजपा का उपचुनावों में लगातार हार उसके दुरदिन के संकेत है। लोकसभा चुनाव 2019 समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन भाजपा और उसके सहयोगी दलों का खाता नहीं खुलने वाला है । 2019 के फतेह के बाद योगी सरकार की सत्ता धराशाही ही हो जाएगी। वह अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएगी। कार्यकर्ता अपने -अपने क्षेत्र का क्षेत्र रक्षण करें। जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए देश प्रदेश की सरकारों की कार्यशैली से आहट लोगों का मदद करें । आने वाला समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन का है।

Similar News